Homeदेश-विदेशदेशटीचर को पाकिस्तान की जीत का स्टेटस लगाना पड़ा महंगा - IND...

टीचर को पाकिस्तान की जीत का स्टेटस लगाना पड़ा महंगा – IND Vs Pak T-20 (T-20 World Cup 2021)

पाकिस्तान (Pakistan) प्रेम के कारण धोना पड़ा नौकरी से हाथ

Udaipur School Teacher Nafisa Atari terminated for celebrating Pak victory

रविवार को खेले गए भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak T-20) के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के T-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में भारत को हराया I पहली बार मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान के साथ साथ भारत में भी कई लोग ऐसे है जो पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे है I पाकिस्तान की जीत के बाद देश में कई जगह पटाखे फोड़ कर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया गया I

ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले में भी आया वहां एक स्कूल की टीचर (Teacher) ने पाकिस्तान (Pakistan) की जीत की ख़ुशी में व्हाट्सप्प स्टेटस (WhatsApp Status) लगाया, जिसकी वजह से वो मुसीबत में फंस गयी I 

क्या है मामला 

Neerja Modi School Udaipur, Rajasthan

उदयपुर (Udaipur) के खेल गावं के नीरजा मोदी स्कूल (Neerja Modi School) की टीचर नफीसा अटारी (Nafisa Atari) ने पाकिस्तान की जीत की ख़ुशी में व्हाट्सप्प स्टेटस लगाया और उसमे लिखा ‘Jeeeet Gayeee  We Woooon’ और कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फोटोज भी शेयर की और पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया I

जैसे ही अभिभावकों ने नफीसा अटारी (Nafisa Atari) का व्हाट्सप्प स्टेटस देखा तो स्कूल से सवाल पूछने लगे एक अभिभावक ने टीचर से स्टेटस देखने के तुरंत बाद पूछ लिया की क्या आप पाकिस्तान (Pakistan) को समर्थन देती हो क्या ? इसके जवाब में मैडम ने भी कह दिया हां में पाकिस्तान (Pakistan) की सपोर्ट करती हूँ  I  

धोना पड़ा नौकरी से हाथ 

इस पूरे मामले के बाद कई लोग स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल (Principal) से सवाल पूछने लगे की, जो टीचर खुले आम पाकिस्तान का सपोर्ट कर रही है वो कक्षा में बच्चो को क्या सिखाती होगी I इस पूरे मामले के बाद स्कूल प्रशासन हरकत में आया और शिक्षिका नफीसा अटारी (Nafisa Atari) को स्कूल से निष्काषित कर दिया इसके बाद नफीसा अटारी ने सफाई देते हुए कहा की उसने तो सिर्फ मजाक के तौर पर स्टेटस अपडेट किया था I     

 

Nafisa Attari, 

Ind vs Pak T-20 World Cup 2021   

RELATED ARTICLES

Most Popular