HomeEntertainmentवो महान हस्तियाँ जो 2020 में हमें अलविदा कह गयी - The...

वो महान हस्तियाँ जो 2020 में हमें अलविदा कह गयी – The Social Opinion

वो महान हस्तियाँ जो 2020 में हमें अलविदा कह गयी…

साल 2020 बहुत ही उतार – चढाव वाला रहा है। साल 2020 ने हमसे कितना कुछ छीन लिया है । कोरोना महामारी के साथ साथ साल 2020 ने हमसे कई महान हस्तियों को भी छीन लिया है। आज हम कुछ ऐसी ही हस्तियों के बारे में बात करेंगे, जो हमें 2020 में अलविदा कह गए…  

सुशांत सिंह राजपूत, अभिनेता  (1986-2020)

 

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने कमरे में मृत पाए गए थे । सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म दिल बेचारा उनके निधन के बाद रिलीज़ हुई ही जिसे लोगो का काफी प्यार मिला था । सुशांत सिंह के इस तरह जाने से बॉलीवुड जगत के साथ साथ पूरा देश स्तब्ध रह गया था । सुशांत सिंह राजपूत ने छिछोरे, शुद्ध देसी रोमांस, महेंद्र सिंह धोनी जैसी फिल्मो में अभिनय किया था 

इरफ़ान खान, अभिनेता  (1967-2020)

इरफ़ान खान का कैंसर के चलते 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था । इरफ़ान को अपनी बीमारी क चलते अहसास हो गया है की शायद अब उनका बचना मुश्किल है इसलिए इरफ़ान ने एक बहुत ही इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया था उसमे उन्होंने लिखा था की ” मुझे विश्वास है मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है “

प्रणब मुखर्जी, राजनेता  (1935-2020)

प्रणब मुखर्जी 2012 में देश राष्ट्रपति चुने गए । अगस्त महीने में प्रणब दा की ब्रेन सर्जरी की गयी और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसके चलते उनके फेफड़ो में संक्रमण हो गया । इसी के चलते प्रणब दा 31 अगस्त 2020 को हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए । प्रणब दा ने एक बार कहा था की वो राष्ट्रपति भवन को देखने के लिए घोडा बनना पसंद करेंगे । तब उनकी बहन ने उनसे कहा की आप इसी जन्म में राष्ट्रपति बनेगे ।

ऋषि कपूर, अभिनेता  (1952-2020)

 

एक दिन पहले ही अभिनेता इरफ़ान खान के निधन से सदमे से बॉलीवुड जगत अभी उभरा ही नहीं था कि,  फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर के चलते हमें अलविदा कह गए । कैंसर से जंग लड़ते हुए 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर ने आखिर सांस ली | ऋषि कपूर के निधन के बाद उनकी पत्नी नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की ” हमारी कहानी का अंत हो गया ।”

धर्मपाल गुलाटी, कारोबारी (1923-2020)

 

मसाला किंग के नाम से मशहूर महाशय धर्मपाल गुलाटी भी 98 वर्ष कि उम्र में हमें अलविदा कह गए । धर्मपाल गुलाटी MDH ब्रांड के संस्थापक और ब्रांड एम्बेसडर थे । उन्होंने खुद के ब्रांड का खुद ही प्रचार प्रसार किया था और साबित कर दिया कि जरूरी नहीं है कि आपके ब्रांड का अम्बेसडर कोई सेलिब्रिटी ही हो । महाशय धर्मपाल गुलाटी पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular