HomeUncategorizedPicsArt Clone Tool - PicsArt से Clone (Duplicate) केसे बनाएं - The...

PicsArt Clone Tool – PicsArt से Clone (Duplicate) केसे बनाएं – The Social Opinion

PicsArt Clone Tool PicsArt से Clone (Duplicate) 

कैसे बनाएं 


Contains:

How to Use PicsArt Clone Tool?

How to Clone Yourself?

How can I clone a picture without Photoshop?

Is there an app to clone yourself from a photo?

PicsArt Tips की सीरीज में आज हम फोटो (Photo) का क्लोन (Clone) बनाना बताएँगे | क्लोन (Clone) का मतलब होता है डुप्लीकेट (Duplicate) बनाना | PicsArt एक फोटो एडिटिंग ऐप (Editing App) है जिसकी मदद से हम आसानी से अपनी साधारण फोटो को आकर्षक बना सकते हैं।

PicsArt में Clone Tool की मदद से आप अपनी फोटो को बहुत आकर्षक लुक दे सकते हैं और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इस टूल से आप अपनी फोटो के किसी हिस्से के कई सारे clone या duplicate बना सकते हैं। और अगर आप अपनी फोटो के किसी हिस्से को पूरी तरह से ढकना चाहते हैं तो वह भी इस टूल की मदद से बड़ी आसानी से किया जा सकता है। तो आइए जानते है कि Clone Tool का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

Create multiple photo 

Clone Tool का इस्तेमाल कैसे करें?

इस टूल को activate करने के लिए सबसे पहले आपको Tools के option को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप Clone Tool को सेलेक्ट कर लीजिए। अब आपको यहां नीचे की तरफ 4 options मिलेंगे। पहले option की मदद से आप फोटो के उस हिस्से को सेलेक्ट करें जहां से आपको clone शुरू करना है। अब Brush वाले option की मदद से फोटो के उस हिस्से पर paint करना शुरू कर दीजिए जहां पर आप clone बनाना चाहते हैं। अगर आपसे कुछ extra paint हो जाता है तो तीसरे option की मदद से आप उसे मिटा सकते हैं। चौथा option पूरे clone को एकसाथ मिटाने के लिए होता है।

Mask Effect का इस्तेमाल करें

अब clone पूरा होने के बाद फोटो को और आकर्षक बनाने के लिए उस पर effect भी से सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Mask का option सेलेक्ट करना होगा। यहां से आप आपनी फोटो के हिसाब से कोई भी इफेक्ट select कर सकते हो। अब आप down arrow पर क्लिक कर ले। इसके बाद यह फोटो आपकी गैलरी में save हो जाएगी।

How do I duplicate a photo?

RELATED ARTICLES

Most Popular