HomeराजनीतिPM Jan Andolan (जन आंदोलन) मोदी का कोरोना से निपटने के लिए...

PM Jan Andolan (जन आंदोलन) मोदी का कोरोना से निपटने के लिए मंत्र

PM मोदी का कोरोना से निपटने के लिए मंत्र – सोशल मीडिया पर की जन आंदोलन की शुरुआत

File Photo

#Unite2FightCorona

PM Modi’s Jan Andolan

अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आयी है | कोरोना का खतरा बरक़रार है | अब त्योंहारी सीजन और सर्दिया आने वाली है जिससे कोरोना का खतरा बढ़ सकता है | इसी चीज़ को मद्देनजर रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने सोशल मीडिया पर एक जन आंदोलन #Unite2FightCorona की शुरुआत की है | मोदी जी ने जन आंदोलन के दौरान लोगो को “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं” का मंत्र दिया |

मोदी जी ने ट्वीट करके लोगो को सन्देश दिया :

‘आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हो !

हमेशा याद रखे:

मास्क जरूर पहने |

हाथ साफ़ करते रहे |

सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे |

‘दो गज की दूरी रखे |

‘COVID fight is people-driven

PM मोदी ने लोगो को सितम्बर में भी नारा देकर समझाने की कोशिश की थी:

प्रधानमंत्री मोदी ने सितम्बर में मध्यप्रदेश के 12,000 गाँवो में निर्मित 1.75 लाख आवासों का लोकार्पण कर लाभार्थियो के गृह प्रवेश के ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान भी लोगो को नारा देकर समझाने की कोशिश की थी |

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने तक लोगो से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है उन्होंने एक नारे के माध्यम से लोगो को समझाने की कोशिश की:

“जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी.”

मोदी जी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी बरतने की ही इस महामारी से बचाव का मूल मंत्र बताया था | उन्होंने नारे के माध्यम से लोगो के अपील की जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक किसी भी तरह की लापरवाही ना बरते, सामाजिक दूरी का पालन करे कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखे व हमेशा मास्क का उपयोग करे |

हम सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी | खुद को, अपने प्रियजनों को व देश को इस महामारी से बचाना होगा इसलिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने आप को और अपने परिवार को इस महामारी से सुरक्षित रखे

जय हिन्द ! वंदे मातरम !!

RELATED ARTICLES

Most Popular