HomeWorld Newsऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को ना हो बड़ा घाटा ले सकती है ये बड़ा...

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को ना हो बड़ा घाटा ले सकती है ये बड़ा फैसला

वर्तमान में कोरोना के चलते सम्पूर्ण विश्व की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है कोई भी क्षेत्र इस से अछूता नहीं है I सभी इस मुश्किल घडी से उबरने की कोशिश कर रहे है I ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भी भारी नुकसान से (300 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर, लगभग 2400 करोड़ ) का नुकसान ना इसलिए वहाँ की सरकार ने बोर्ड के साथ मिलकर इंडियन क्रिकेट टीम को यात्रा बैन में छूट दे सकती है I आपको बता दे के कोविद 19 महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया में 30 सितम्बर तक विदेशी लोगो के आने पर पाबन्दी है I
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड को कोरोना के चलते अब तक लगभग 1460 करोड़ रूपये का नुकसान हो चूका है जिसकी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फैसला ले चूका हैI इसी बात को मद्देनजर रखते हुए ऑस्ट्रेलिया और अधिक घाटे से बचने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को यात्रा बैन में छूट देने पर विचार कर रही है जिसके और अधिक घाटे से बचा जा सके हो वित्तीय स्तिथि को थोड़ा सुधारा जा सके, हालाँकि ये छूट पर फैसला परिस्तिथियों को ध्यान में रखकर लिया जायेगा I
दोनों देशो को दिसम्बर – जनवरी में चार मैचों की सीरीज खेलनी है व T -20 वर्ल्डकप भी अक्टूबर – नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाना है अगर ऑस्ट्रेलिया में विदेशी लोगो की यात्रा पर पाबन्दी अगर बढ़ती है तो T -20 ववर्ल्डकप को भी टाला जा सकता है I
RELATED ARTICLES

Most Popular