HomeमनोरंजनBlockbuster movies of 2019 - 2019 की ये हिंदी फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर,...

Blockbuster movies of 2019 – 2019 की ये हिंदी फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Blockbuster movies of 2019 – 2019 की ये हिंदी फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Contains:
Blockbuster movies of 2019
Which Bollywood movie is best in 2019?
Top Bollywood Movies of 2019
Best Bollywood Films of 2019
Best Hindi Movies of 2019

बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती है। सभी फिल्में दर्शकों पर छा जाना चाहती हैं लेकिन उनमें से कुछ ही फिल्में ऐसी होती है जो लोगों के दिल को छू जाती है और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाती है। साथ ही कुछ फिल्में ऐसी होती है जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं हो पाती और अपनी लागत भी नहीं निकल पाती है। तो आइए जानते हैं 2019 की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में.

मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)

यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई का किरदार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने निभाया है। जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा है। फिल्म के कई दृश्य और संवाद तालियां बजाने पर मजबूर कर देते हैं। साथ ही इस फिल्म में अंकिता लोखंडे ने भी सराहनीय भूमिका निभाई है।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

इस फिल्म की मुख्य भूमिका विकी कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) ने निभाई है। यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी। यह एक देशभक्त फिल्म है जिसका हर किरदार और हर दृश्य खूबसूरत और दमदार है। फिल्म के एक्शन सीन भी जबरदस्त है। फिल्म का बजट 25 करोड़ था, जबकि इसने 342 करोड़ की शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े।

Top Bollywood Movies of 2019  

कबीर सिंह (Kabir Singh)

अभी तक बॉलीवुड में साउथ के रीमेक कई बार बने हैं लेकिन जो कारनामा कबीर सिंह ने करके दिखाया है वह किसी करिश्में से कम नहीं है। फिल्म की मुख्य भूमिका शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने निभाई है जो 21 जून 2019 को रिलीज हुई थी। 60 करोड़ों रुपए के बजट में बनी फिल्म ने कुल 280 करोड रुपए की शानदार कमाई की। कबीर सिंह के किरदार के रूप में अगर शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस को उनके कैरियर की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। फिल्म के बेहतरीन गानों के साथ ही यह फिल्म साल की सबसे चर्चित फिल्म रही है।

Best Bollywood Films of 2019  

गली ब्वॉय (Gully Boy)

गली ब्वॉय फिल्म में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के साधारण जीवन को दर्शाया गया है। फिल्म का मुख्य किरदार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने निभाया है जो 9 फरवरी 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी प्रेरणादायक है जिसमें एक साधारण से व्यक्ति के सपनों को हकीकत में बदलते हुए खूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म में मुराद नामक किरदार के रूप में रणवीर सिंह ने बेहतरीन अभिनय किया है। साथ ही आलिया भट्ट का अभिनय भी प्रशंसनीय है। 40 करोड़ की लागत से बनी फिल्म में 238 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई के साथ ही कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं।

मिशन मंगल (Mission Mangal) 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म एक महिला केंद्रित फिल्म है। फिल्म की कहानी इसरो के मार्स प्रोजेक्ट पर बनी है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सहित सभी किरदारों ने उम्दा अभिनय किया है। फिल्म का बजट 32 करोड़ रुपए था, जबकि फिल्म ने करीब 100 करोड रुपए की कमाई की। इसरो की सबसे कम खर्च और पहले ही प्रयास में मंगल तक पहुंचने की इस शानदार कहानी को देखकर आपको गर्व की अनुभूति जरूर होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular