HomeTechnologyWhatsapp चलाते समय मोबाइल डाटा कैसे सेव करे - Whatsapp Tricks (How...

Whatsapp चलाते समय मोबाइल डाटा कैसे सेव करे – Whatsapp Tricks (How to Save Mobile Data)

आज हम आपको, Whatsapp चलाते समय मोबाइल डाटा कैसे सेव करे, इसके बारे में कुछ Whatsapp Tricks & टिप्स बताएँगे, जिनके प्रयोग से आप काफी हद मोबाइल डाटा सेव कर सकते है (How to Save Mobile Data using Whatsapp):

जैसा की अभी सभी को पता है कि कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से लोग घर पर ही रहना पसंद कर रहे है और वर्क फ्रॉम होम (Work from home) कर रहे है,  जिसकी वजह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है I सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप्प (Whatsapp) आज के युग में एक बहुत ही महत्वपूर्ण एप्प है और देश में करोडो यूजर व्हाट्सएप्प (Whatsapp) का रोज़ इस्तेमाल करते है I

कोरोना महामारी के कारण लोगो को ऑफिस का काम घर पर  ही करना पड़ रहा है , इसके लिए मीटिंग करने के लिए व्हाट्सएप्प वीडियो कालिंग (Whatsapp Video Calling) का प्रयोग किया जा रहा है और बच्चो की पढ़ाई के लिए भी व्हाट्सएप्प (Whatsapp) का काफी प्रयोग किया जा रहा है, जिसके चलते लोगो का मोबाइल डेटा जल्दी ख़त्म हो रहा है I

ऑटो डाउनलोड ऑप्शन बंद करना होगा :

रोज़ आपके व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर फालतू के वीडियोस और फोटोग्राफ आते है जिन्हे आप देखना नहीं चाहते या आपको उनकी जरूरत नहीं होती है, ऐसे वीडियोस और फोटोग्राफ आपके डेली डेटा का बहुत बडा हिस्सा खा जाते है और फ़ोन स्टोरेज भी भर जाता है I इस लिए आपको इस ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को ऑफ करना होगा I

इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प (Whatsapp) की “Settings”  में जाकर “Data  And  Storage Usage ”  पर जाकर क्लिक करना होगा|  इसके यूजर को “Media Auto  Download”  का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा I

इसमें आपको सबसे ऊपर ऑप्शन दिखेगा “When Using Mobile Data” I इस ऑप्शन में आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे- Photo,Video,Audio  And Documents I इन पर सब पर टिक होगा , जिसका मतलब है इन चारो ऑप्शन्स में कुछ भी आपके व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर आएगा , वो अपने आप ही डाउनलोड हो जायेगा I तो इसलिए मोबाइल डेटा बचाने के लिए आपको इन चारो ऑप्शन्स पर से आपको टिक हटाना होगा I

फोटोज के जरिये आसानी से समझिये, Whatsapp चलते समय मोबाइल डाटा कैसे सेव करे (How to Save Mobile Data)

1. सेटिंग में Data and storage usage :

how to save mobile data

2. When using mobile data:

how to save mobile data

Also Read: Whatsapp Per Font Kaise Badle

3. When using mobile data: (इसमें सब पर टिक है जो हटाना है) 

Whatsapp चलते समय मोबाइल डाटा कैसे सेव करे

4. When using mobile data: (सबका टिक हटा कर ok पर क्लिक कर दे) 

Whatsapp चलते समय मोबाइल डाटा कैसे सेव करे इन Whatsapp Tricks  से आपका मोबाइल डाटा तो बचेगा ही, साथ अनचाही वीडियोस और फोटोग्राफ्स के कारण आपका फ़ोन स्टोरेज भी नहीं भरेगा I तो उम्मीद करते है की आप जान गए होंगे की कैसे इन आसान सी टिप्स का प्रयोग करके आप Whatsapp चलते समय मोबाइल डाटा कैसे सेव करे, ये जान गए होंगे I 

(Tips to help you save data on WhatsApp)

RELATED ARTICLES

Most Popular