HomeTechnologyHow to Use PicsArt Selection Tool

How to Use PicsArt Selection Tool

 How To Use PicsArt Selection Tool- PicsArt में का उपयोग कैसे करे 

Contains:

PicsArt Selection Tool

How To Use the PicsArt Selection Tool

अपनी फोटो में Creative effects देने के लिए PicsArt का उपयोग बढ़ता जा रहा है। लोग editting के लिए अपने फोन में ही PicsArt का इस्तेमाल कर रहे हैं और कम्प्यूटर का इस्तेमाल कम कर रहे हैं। हमने PicsArt के पिछले कुछ आर्टिकल्स में जाना कि किस तरह से फोटो में क्रिएटिव इफेक्ट दिए जाते हैं। आज हम ऐसे ही एक टूल के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से हम अपनी फोटो में किसी विशेष हिस्से को हाईलाइट करके फोटो को आकर्षक बना सकते हैं।

कैसे काम करती है Selection Tool (How the Selection Tool works)

 How To Use PicsArt Selection Tool

इस टूल को enable करने के लिए सबसे पहले आपको टूल्स के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप Selection के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए। अब आपको कुछ options दिखाई देंगे जिनमें

1. पहला option है Rectangle। इससे आप अपनी फोटो में rectangle के रूप में कई selection बना सकते हैं।

2.  दूसरा option है Oval । इससे आप अपनी फोटो में circle के रूप में selection बना सकते हैं।

3. तीसरा option है Brush। इससे आप अपनी फोटो पर जो कुछ भी paint करेंगे वह एक selection बन जाएगा।

4. चौथा option है Erase। इसकी मदद से आप अपनी फोटो मे बन चुके selection को किसी भी जगह से हटा सकते हैं।

5. पांचवा option है Lasso। इससे आप अपनी फोटो में पेंसिल की तरह लाइन बनाकर selection बना सकते हैं।

अब आप इनसे जो भी selection बनाएंगे उसमें cut, copy, paste के साथ ही कई तरह के effects भी दे सकते हैं।

Also Read; How to Use Picsart Motion Tool

 Draw Tool का उपयोग करें (How to Use Draw Tool)

अब आपको Draw Tool को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको Sticker के option को सेलेक्ट करके कोई sticker choose करना है। अब आप Erase को सेलेक्ट करके उसमें से कुछ part हटा सकते हैं। इसके बाद आप उपर बने Right arrow पर क्लिक करके फोटो को अपनी गैलरी में save कर लीजिए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular