HomeTechnologyHow To Use PicsArt Motion Tool

How To Use PicsArt Motion Tool

How to Use PicsArt Motion Tool PicsArt के Motion Tool का उपयोग कैसे करें

Contains:

How to Use the Motion Tool

PicsArt app editing tutorial

 

How to Use PicsArt  Motion Tool  to Create Attractive Images

दोस्तों, PicsArt के पिछले आर्टिकल्स में हमने जाना कि PicsArt की मदद से हम अपने फोटो में कई तरह की creative effects सकते हैं। आज हम आपको PicsArt के ही एक और Tool के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को और अधिक आकर्षक बना सकते हो। वह Tool है, Motion Tool । तो आइए जानते हैं कि हम इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं।

पहले फोटो का Background हटा दें (Remove Photo Background) 

सबसे पहले आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटा देना चाहिए। इससे Motion Tool का effect और अच्छा दिखेगा। फोटो का बैकग्राउंड हटाना हमने PicsArt के पिछले आर्टिकल में जाना था। Background हटाने के बाद Fit के ऑप्शन में जाकर अपनी फोटो को 3:2 के ratio में fit कर दें और फोटो को drag करके एक तरफ कर दें।

Also Read; How to Use PicsArt Selection Tool

PicsArt में  Motion Tool  का उपयोग कैसे करें (How to use PicsArt Motion Tool)

Motion Tool  का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले Tools के option को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको Motion के option को सेलेक्ट करना है। अब आपको यहां 2 ऑप्शन मिलते हैं। पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर PicsArt आपकी फोटो में से किसी व्यक्ति को खुद ही सिलेक्ट कर लेगा। दूसरे option की मदद से आप अपनी फोटो में से खुद कोई area सेलेक्ट कर सकते हैं। जब आप दोनों में से किसी भी ऑप्शन से कोई ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करते हैं तो आपको दो ऑप्शन मिलते हैं Linear और Free । यहां Linear की मदद से आप एक सीधी रेखा में किसी भी तरफ उस ऑब्जेक्ट को खींच कर उसके fade होते हुए कई डुप्लीकेट्स बना सकते हैं, और Free की मदद से आप किसी भी तरह की आडी टेडी लाइन में यह motion effect दे सकते हैं।

अब उपर बने down arrow पर क्लिक करेंगे तो यह image आपकी गैलरी में save हो जाएगी।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular