HomeTechnologyPicsArt Stretch Tool - PicsArt के Stretch Tool का इस्तेमाल कैसे करें...

PicsArt Stretch Tool – PicsArt के Stretch Tool का इस्तेमाल कैसे करें – The Social Opinion

PicsArt Stretch Tool PicsArt के Stretch Tool का 

इस्तेमाल कैसे करें


Contains:

How to Use PicsArt Stretch Tool

How to Use the Stretch Tool to Warp Your Images

Picsart Stretch Tool

PicsArt की Stretch Tool की मदद से आप अपनी फोटो में कई effect दे सकते हैं। अगर आप अपनी फोटो के texture में कोई बदलाव करना चाहते हैं या फिर किसी तरह का pattern बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Stretch Tool काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि यह टूल किस तरीके से काम करती है।

How to Use PicsArt Stretch Tool

कैसे काम करती है Stretch Tool

सबसे पहले आपको टूल्स के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद Stretch के ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले। अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे।


इनमें से पहला है Warp Tool का। इसकी मदद से आप फोटो में किसी हिस्से को पकड़ कर खींच सकते हैं, उसे स्ट्रेच कर सकते हैं। 

दूसरा option है Swirl CCW का। इसकी मदद से आप अपनी फोटो के किसी हिस्से पर spiral effect दे सकते है। इसमें फोटो का distraction घड़ी की दिशा में होता है। 

तीसरा option है Swirl CW का। यह बिल्कुल Swirl CCW की तरह ही है लेकिन घड़ी की विपरीत दिशा में होता है। 

चौथा option है Squeeze का। इसकी मदद से आप अपनी फोटो में किसी एक पॉइंट को सेलेक्ट करके उसके आसपास के हिस्से को उस पॉइंट की तरफ खींच कर ला सकते है। 

पांचवा option है Inflate का। इसकी मदद से आप अपनी फोटो में किसी 1 पॉइंट को सेलेक्ट करके उसके आसपास के हिस्से को उससे दूर कर सकते हैं। 

छठा option है Restore का। इसकी मदद से आप अपनी फोटो में गलत हो चुके हिस्से को बिल्कुल पहले जैसा कर सकते हैं।

Also Read:

इनमें से किसी भी option पर अगर आप दोबारा क्लिक करेंगे तो आपको साइज और पावर को कम ज्यादा करने का option भी मिलता है। अगर आप चाहते हो कि आपकी फोटो में कुछ सिलेक्टेड हिस्से में कोई चेंज ना हो तो आप ऊपर बने ब्रश के आइकन पर क्लिक करके वह area सेलेक्ट कर लें। अब आप फोटो पर जितने भी इफेक्ट्स लगाएंगे उनका इस area पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular